कानपुर देहात। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह कानपुर देहात के मड़ौली पहुंचे। मड़ौली गांव पहुंचकर संजय सिंह ने मृतक परिवार से मुलाकात की। इस दौरान संजय सिंह ने मृतक के बेटे शिवम से कहा कि न्याय की लड़ाई में आम आदमी पार्टी परिवार के साथ खड़ी है।
विनाश के बुलडोजर को हमें मिलकर है तोड़ना है। सांसद संजय सिंह ने कहा कि बाबाजी का बुलडोजर गरीबों को कुचल रहा है। जो घटना कानपुर देहात में हुई, ऐसी घटना भारत में आप नहीं सोच सकते। यह घटना तालिबान की सोच है। ऐसी घटना तालिबान में देखने को मिलती है। योगी सरकार उत्तर प्रदेश को तालिबान बनाना चाहती है। यह विनाश का बुलडोजर है। इस बुलडोजर को हमें मिलकर तोड़ना होगा।
दोनों पुत्रों को दी जाए सरकारी नौकरी : सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी योगी सरकार से मांग करती है कि मृतका के दोनों पुत्रों को सरकारी नौकरी, पक्का आवास व एक करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए। साथ ही अपराध की जांच प्रशासन के लोगों से नहीं कराई जाए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की मांग है कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से हाईकोर्ट की निगरानी में कराई जाए, तभी इस पीड़ित परिवार को न्याय मिल सकेगा।
क्या था मामला : कानपुर देहात मैथा तहसील के मड़ौली गांव में कृष्ण गोपाल दीक्षित के खिलाफ अवैध कब्जा करने की शिकायत थी। 13 फरवरी को एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद, पुलिस व राजस्व कर्मियों के साथ गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे।
इस दौरान जेसीबी से नल और मंदिर तोड़ने के साथ ही छप्पर गिरा दिया। इससे छप्पर में आग लग गई और वहां मौजूद प्रमिला (44) व उनकी बेटी नेहा (18) की आग की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कृष्ण गोपाल गंभीर रूप से झुलस गए थे।
पुलिस ने परिवार की तहरीर के आधार पर एसडीएम,लेखपाल व थाना प्रभारी सहित 39 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जेसीबी चालक दीपक व लेखपाल अशोक सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूरे मामले की जांच के लिए शासन के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई है।