Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीनगर के सांसद कर्रा का इस्तीफा स्वीकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें MP Tariq Hameed Karra
, गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (16:40 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर संसदीय क्षेत्र से सांसद तारिक हमीद कर्रा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है जिन्होंने कश्मीर में हिंसा को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाने में संसद की नाकामी का आरोप लगाते हुए त्याग पत्र दिया था।
 
अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने गुरुवार को लोकसभा में घोषणा की कि उन्होंने कर्रा के इस्तीफे को 17 अक्टूबर 2016 से स्वीकार कर लिया है। पीडीपी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे कर्रा ने 23 सितंबर को स्पीकर को इस्तीफा भेजा था। उन्होंने अपनी पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया।
 
हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में फैली अशांति के मद्देनजर 61 वर्षीय कर्रा ने 16 सितंबर को अपने इस्तीफे का ऐलान किया था। उन्होंने अशांति के लिए राज्य में पीडीपी-भाजपा गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया था।
 
एक समय जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के करीबी रहे कर्रा ने 2014 के लोकसभा चुनावों में नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को 40,000 वोटों के अंतर से हराया था। कर्रा ने पीडीपी पर आरएसएस के एजेंडे पर भी काम करने का आरोप लगाया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोटबंदी से ग्रामीण इलाकों में हालत बदतर, छोटे शहर भी बेहाल...