Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मॉब लिंचिंग के डर से मुस्लिम अफसर बदलना चाहता है अपना नाम

हमें फॉलो करें मॉब लिंचिंग के डर से मुस्लिम अफसर बदलना चाहता है अपना नाम

विशेष प्रतिनिधि

, रविवार, 7 जुलाई 2019 (11:02 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार जहां मॉब लिचिंग को रोकने के लिए कड़ा कानून बनाने जा रही है, वहीं उन्हीं के सूबे में राज्य प्रशासनिक सेवा के मुस्लिम अफसर नियाज खान मॉब लिंचिंग के डर से अपना नाम बदलना चाह रहे हैं।
 
उपसचिव पद पर पदस्थ नियाज खान ने ट्वीट कर लिखा कि मैं अपनी पहचान छिपाना चाहता हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि नया नाम मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं से बचा सकता है। नियाज लिखते हैं कि नया नाम मुझे हिंसक भीड़ से बचाने में मदद करेगा।
webdunia
उन्होंने लिखा मैं कुर्ता-टोपी नहीं पहनता और दाढ़ी नहीं रखता हूं तो मैं हिंसक भीड़ से नकली नाम के सहारे बच सकता हूं। यदि मेरा भाई पारंपरिक कपड़े पहने हुए है और उसकी दाढ़ी भी है, तो वह खतरनाक परिस्थिति में है और कोई भी संस्थान बचाने में सक्षम नहीं है।
 
इतना ही नहीं, नियाज खान ने अपने ट्वीट में मुस्लिम अभिनेताओं को भी सलाह दी है कि वे अपनी फिल्मों को बचाने के लिए नया नाम ढूंढ लें।
webdunia
नियाज लिखते हैं कि टॉप स्टार्स की फिल्में फ्लॉप होना शुरू हो गई है। इससे पहले माफिया डॉन अबू सलेम की लव स्टोरी लिखकर सुर्खियों में आए नियाज खान इन दिनों मुस्लिमों के खिलाफ होने वाली मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर एक किताब 'टेल ऑफ ए नॉकटरनल' लिख रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस अध्यक्ष बनने की रेस में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी महासचिव पद से दिया इस्तीफा