Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुंबई में भारी बारिश

हमें फॉलो करें मुंबई में भारी बारिश
, बुधवार, 13 सितम्बर 2017 (14:56 IST)
मुंबई। मुंबई शहर में एक संक्षिप्त अंतराल के बाद मंगलवार रात से भारी बारिश हो रही है लेकिन अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। स्थानीय प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महानगर मुंबई में बिजली की चमक और बादलों की गरज के साथ भारी बारिश हुई।
 
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह 8.30 बजे से बुधवार सुबह 8.30 बजे तक कोलाबा वेधशाला ने 56.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई और सांताक्रूज वेधशाला ने 103.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की।
 
अधिकारी के मुताबिक भारी बारिश के बाद निचले इलाकों में थोड़ा-बहुत पानी जमा हो गया लेकिन इससे यातायात प्रभावित नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि मध्य, पश्चिमी और हॉर्बर तीनों रेलखंडों पर उपनगरीय ट्रेनें 5 से 10 मिनट की देरी से चल रही हैं लेकिन सरकारी बीईएसटी बसें अपने निर्धारित समय पर चल रही हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि बृहन्मुंबई नगर निगम ने किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए अपनी मशीनरी को तैयार रखा है। गत 29 अगस्त को तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण महानगर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली विवि चुनाव में एबीवीपी को झटका