Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली विवि चुनाव में एबीवीपी को झटका

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली विवि चुनाव में एबीवीपी को झटका
नई दिल्ली , बुधवार, 13 सितम्बर 2017 (14:49 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डुसू) के इस वर्ष चुनाव में भाजपा समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को करारा झटका लगा है, जबकि एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद समेत दो सीटों पर जीत हासिल की है।
 
एनएसयूआई के रॉकी तुशीद ने अध्यक्ष पर एबीवीपी के रजत चौधरी को हराया। छात्र संघ के लिए मंगलवार को मतदान हुआ था। मतदान में कुल 1.32 लाख छात्रों में से 42.8 प्रतिशत छात्रों ने वोट डाले थे। मतगणना किंग्सवे कैंप के निकट समुदाय भवन में हुई।
 
पिछले साल एबीवीपी ने चार में से तीन स्थान जीते थे। वर्ष 2015 के चुनाव में एबीवीपी को सभी चारों स्थानों पर जीत मिली थी। कांग्रेस समर्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) 2007 में सभी चारों सीट पर जीता था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रद्युम्न मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई