Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फोटो : भारी बारिश के बाद मुंबई की यातायात व्यवस्था चरमराई, आने वाले दिनों के लिए चेतावनी

हमें फॉलो करें फोटो : भारी बारिश के बाद मुंबई की यातायात व्यवस्था चरमराई, आने वाले दिनों के लिए चेतावनी
, सोमवार, 1 जुलाई 2019 (20:10 IST)
मुंबई। मुंबई में सोमवार सुबह भारी बारिश हुई और इसके बाद शहर में कई स्थानों पर पानी भर गया, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम भी हुआ और ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा।
 
मौसम विभाग ने आसपास के इलाकों ठाणे और पालघर में 2, 4 और 5 जुलाई को ‘बेहद भारी बारिश’ की आशंका जाहिर की है। मुंबई में कुछ स्थानों पर सोमवार और मंगलवार को भारी से भारी बारिश हो सकती है।
webdunia

एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई की लाइफलाइन मानी जाने वाली कई लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गईं या गंतव्य स्थान से पहले ही उनका परिचालन रोक दिया गया, क्योंकि पश्चिमी लाइन की मरीन लाइंस स्टेशन पर कार्य के लिए लगाया गया बांस का अस्थायी ढांचा तार के ऊपर गिर गया।

चेम्बुर में रहने वाले एक व्यक्ति पी कृष्णकुमार ने कहा, ‘निकाय प्रशासन ने बारिश के दौरान इस स्थिति से निपटने के बेहतर प्रयास नहीं किए।’ पुलिस ने बताया कि शहर के 12 स्थानों पर दीवार गिरने की घटनाओं का पता चला। हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
webdunia

निगम आयुक्त प्रवीण परदेशी ने बताया कि शहर में दो दिनों में 540 मिमी बारिश हुई जो पिछले एक दशक में दो दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश है। परदेशी ने मुंबई के कई स्थानों पर बाढ़ की स्थिति के पीछे जलवायु परिवर्तन और भौगोलिक स्थिति में बदलाव को जिम्मेदार ठहराया।
webdunia

सियोन और माटुंगा स्टेशन के बीच रेल पटरियों पर पानी भर आया, जिसकी वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। वहीं बीएमसी ने एक ट्वीट में नागरिकों से पानी भरे इलाकों में वाहन नहीं चलाने की अपील की है।
webdunia

पश्चिमी रेलवे ने एक ट्वीट में कहा कि मुंबई और उसके आसपास के इलाकों मे हो रही भारी बारिश और ऊंची लहरों को देखते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं।

वहीं एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के बीच हजारों सरकारी और निजी कर्मचारी काम पर नहीं जा सके।
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

SLvsWI Live : वेस्टइंडीज को दूसरा झटका लगा, शाई होप आउट हुए