सायन और माटुंगा स्टेशन के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं करीब एक घंटे तक बाधित रहीं। इस वजह से दफ्तर जाने वाले और अन्य लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि सुबह करीब सात बजकर 25 मिनट पर सायन और माटुंगा स्टेशनों के बीच यूपी फास्ट (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जाने वाली) लाइन पर रेलवे लाइन से सटी एक इमारत के पास बना बांस का ढांचा गिर गया।
उन्होंने बताया कि इस घटना के कारण मुख्य लाइन पर तेजी से चलने वाली लोकल ट्रेन सेवाएं रोकनी पड़ी क्योंकि बांस को हटाने के लिए ओवरहेड तार में बिजली की आपूर्ति बंद करनी पड़ी। इस लाइन पर सेवाएं सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर बहाल कर दी गईं।
एक यात्री ने बताया कि विलंब के कारण कई यात्री रास्ते में खड़ी लोकल ट्रेन से उतर गए और अपनी जान खतरे में डालते हुए पटरियों पर पैदल चलने लगे।
गौरतलब है कि लोकल ट्रेन को मुंबई की जीवनरेखा माना जाता है। 70 लाख से अधिक यात्री मध्य रेलवे तथा पश्चिमी रेलवे द्वारा संचालित सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं। 2 दिन पहले भी मुंबई लोकल ट्रेन सेवाएं 25 मिनट के लिए ठप हो गई थी।
Edited by : Nrapendra Gupta