Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुंबई के निकट झरने से 100 लोगों को बचाया, एक की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुंबई के निकट झरने से 100 लोगों को बचाया, एक की मौत
, शनिवार, 7 जुलाई 2018 (23:29 IST)
मुंबई। पालघर जिले के वसई में छिनछोटी झरने में पिकनिक मनाने गए 1 व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गई और 12 अन्य फंस गए। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए राहत अभियान जारी है।
 
 
एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), अग्निशमन दल और स्थानीय पुलिस की टीमों ने लगभग 100 अन्य लोगों को बचा लिया है। मानसून के दौरान पर्यटकों के बीच एक लोकप्रिय गंतव्य माने जाने वाला यह झरना यहां से 70 किलोमीटर दूर तुंगारेश्वर वन क्षेत्र में स्थित है।
 
अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र में सुबह से ही लगातार बारिश हो रही थी जिससे ये लोग फंस गए और इससे राहत एवं बचाव का काम भी बाधित हुआ है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हत्या के दोषियों को जयंत के माला पहनाने पर बोले यशवंत, मैं नालायक बेटे का लायक बाप