Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महिला फिजियोथेरेपिस्ट की क्लीनिक में चाकू गोदकर हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें महिला फिजियोथेरेपिस्ट की क्लीनिक में चाकू गोदकर हत्या
, शनिवार, 14 जुलाई 2018 (15:18 IST)
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बीती शाम शहर के बेहद पाश कॉलोनी में घुसकर अज्ञात हमलावर ने चाकू से वार कर एक महिला फिजियोथेरेपिस्ट की उसके ही घर में घुसकर हत्या कर दी और मौके से पैदल ही फरार हो गया।


मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया, मृतका फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. खुशबू अग्रवाल (35) घर पर ही फिजियोथेरेपी क्लीनिक चलाती हैं। उन्होंने बताया, शुक्रवार को एक व्यक्ति उनके राधापुरम एस्टेट स्थित घर पर पहुंचा और खुशबू की चाकू गोदकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि घटना के समय खुशबू के चिकित्सक पति अपने क्लिनिक में और उनकी बेटी पड़ोसी के घर पर थी। पुलिस अधिकारी ने बताया, हत्यारे ने मृतका के पेट एवं शरीर पर भी कई प्रहार किए थे, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना के समय मां की चीख सुनकर बेटी सानवी अन्य लोगों के साथ घर की ओर भागी। इसी बीच महिला चिकित्सक की गुहार पर कई अन्य पड़ोसी भी वहां पहुंच चुके थे। एसएसपी ने बताया, लोगों ने अंदर जाकर देखा तो खुशबू अग्रवाल धरती पर मृत अवस्था में पड़ी थीं। उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हत्यारा काले कपड़े पहने हुए था तथा उसके कंधे पर एक काला बैग टंगा हुआ था। जो उसे दबोचने के प्रयास में पड़ोसियों के हाथ में रह गया। बैग की तलाशी लेने पर पुलिस को हत्या में इस्तेमाल चाकू भी मिल गया। कुमार ने कहा, हत्यारा कोई भी हो, जल्द ही पकड़ा जाएगा। उसकी तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं तथा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज एवं फारेंसिक एक्सपर्ट्स की भी सहायता ली जा रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्‍ट्रगान सुन भावुकतावश रो पड़ी थीं हीमा दास, इस दृश्य ने मोदी पर भी गहरा असर किया (वीडियो)