Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जिम में कसरत कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या, तीन लोग घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें जिम में कसरत कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या, तीन लोग घायल
, मंगलवार, 22 मई 2018 (11:07 IST)
जयपुर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में मंगलवार सुबह जिम में बदमाशों ने कसरत कर रहे एक युवक पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर हत्या कर फरार हो गए।

बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी से कसरत कर रहे जॉर्डन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोलियों के छर्रे लगने से वहां कसरत कर रहे तीन लोग भी घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह करीब साढ़े पांच-छह बजे के करीब हुई इस घटना से आसपास के क्षेत्रों में अफरातफरी मच गई और लोग उत्सुकता से घरों से निकलकर जिम के बाहर एकत्रित हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचे और जिम में लहूलुहान हालत में पड़े मृतक को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया एवं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक जॉर्डन हिस्ट्रीशीटर बताया जाता है।

पुलिस के अनुसार जॉर्डन नाम का हिस्ट्रीशीटर सवेरे लगभग साढ़े पांच-छह बजे मीरा चौक स्थित मेटालिका जिम में कसरत कर रहा था, तभी वहां अचानक पहुंचे तीन बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की फायरिंग से जॉर्डन बुरी तरह से लहूलुहान होकर वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई।

बदमाशों की गोलियों के छर्रे से वहां कसरत कर रहे तीन अन्य युवक भी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्‍वॉड की मदद से बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है तथा घटनास्थल से गोलियों के खोल आदि ढूंढने शुरू कर दिए हैं।

पुलिस जिम और आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज की सहायता से बदमाशों को तलाशने में जुट गई है। पुलिस के अनुसार जॉर्डन की हत्या आपसी रंजिश की वजह से हुई है और बदमाशों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात में बिजली संयंत्र विवाद, ग्रामीणों की अपील पर सुनवाई करेगा अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट