कोहिमा। नगालैंड के मुख्यमंत्री शूरहोजेली लीजिएत्सु ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार को जटिल नगा राजनीतिक समस्या के जल्द हल के लिए मिशन मोड में जाकर भूमिगत नगा समूहों के साथ बातचीत करनी होगी।
लीजिएत्सु ने 21 मार्च को विधानसभा में राज्यपाल के संबोधन पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि एक पार्टी और सरकार के तौर पर हम जारी शांति वार्ता का पूर्ण समर्थन करते हैं लेकिन हल सम्मानजनक और समावेशी होना चाहिए।
उन्होंने नगा समस्या के समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उठाए गए साहसिक निर्णय का उल्लेख करते हुए कहा कि हम सबके लिए समय आ गया है कि हम कड़ी मेहनत करें और अपनी नगा राजनीतिक समस्या सुलझाने के लिए और आक्रामक हों। (भाषा)