Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी ने की मां गंगा की आराधना, पवित्र अक्षय वट का भी दर्शन किया

हमें फॉलो करें मोदी ने की मां गंगा की आराधना, पवित्र अक्षय वट का भी दर्शन किया
, रविवार, 16 दिसंबर 2018 (21:58 IST)
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीर्थराज प्रयाग में गंगा, श्यामल यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री के करीब 1 घंटे के प्रवास के दौरान पूरे संगम क्षेत्र को विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) ने अपने कब्जे में ले लिया।


लंबे-चौड़े मंच पर 5 आचार्य और 11 पंडितों ने वेद मंत्रों से मोदी से कुंभ के सकुशल संपन्न होने के लिए पूजा कराई। इस दौरान राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह मौजूद रहे।
 
गंगा पूजन के बाद प्रधानमंत्री ने लेटे हनुमानजी का दर्शन-पूजन किया। यहां पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि समेत सभी 13 अखाड़ों के एक-एक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मोदी ने फ्लीट से संगम पहुंचकर गंगा दर्शन-पूजन किया। उन्होंने संगम नोज पर स्वच्छ प्रदर्शनी का उद्घाटन कर कुंभ मेला क्षेत्र स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम का लोकार्पण किया।
 
मोदी के साथ पूरे अमले ने प्रस्तावित किले में सैनिक संरक्षण में पवित्र अक्षय वट का दर्शन किया। उसके बाद प्रधानमंत्री की फ्लीट पुन: डीपीएस स्थित हैलीपैड जाएगी, जहां से वे लगभग 3 बजे अंदावा स्थित संत निरंकारी आश्रम मैदान में जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए।
 
एक तरफ जहां सुरक्षा के मद्देनजर गंगा और यमुना में जवान स्टीमर पर चक्रमण करते रहे, वहीं हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ के दौरान किले के ऊपर सेना के जवान मुस्तैद नजर आए। जब तक प्रधानमंत्री रहे, पूरा संगम क्षेत्र संगीनों के साए में सिमटा रहा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुलेला गोपीचंद का अगला लक्ष्य ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप