Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नर्मदा समग्र संस्था के कार्यकर्ताओं ने नर्मदा घाटों पर चलाया सफाई अभियान

Advertiesment
हमें फॉलो करें नर्मदा समग्र संस्था के कार्यकर्ताओं ने नर्मदा घाटों पर चलाया सफाई अभियान
Narmada safai news
- रोहित ओबेरॉय

मां नर्मदा जयंती के बाद नर्मदा समग्र भोपाल के सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने होशंगाबाद के आवंली घाट पर सफाई अभियान चलाया। नर्मदा समग्र के साथ न्याशिस सामाजिक समिति, विवेकानंद युवा मंडल के कार्यकर्ताओं ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया। 
 
पिछले अनेक वर्षों से नर्मदा नदी के लिए कार्य कर रही संस्था नर्मदा समग्र के भोपाल कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे घाट की सफाई की, इसके अलावा घाट पर लोगों को नदी को स्वच्छ बनाए रखने के लिए संदेश भी दिया। संस्था का कहना है कि दूर-दूर के शहरों और ग्रामों से आए मां नर्मदा के भक्त और पर्यटक पिकनिक, भंडारे जैसे कार्यक्रम करते है और मां नर्मदा को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रदूषित करते हैं यदि यही समाज शहरों और ग्रामों से आकर मां नर्मदा और अन्य जलाशयों को स्वच्छ करने में सहयोग करें तो नदी और अन्य जल स्रोत समाज द्वारा कभी प्रदूषित नहीं होंगे। 
 
लोग अपने कार्यक्रम करने नदियों पर आए तो एक काम अवश्य करें मात्र 10 बेकार पन्नी उठा कर कूड़ेदान में फेंकने की एक आदत या संस्कार बना लें तो घाट कभी प्रदूषित नहीं होंगे। घाट स्वच्छ अभियान में प्रमुख रूप से नवीन बोड़खे, दीपेश साहू, श्रीकृष्ण एकापुरे, आकाश रजक, सुयश मिश्रा, विनय यादव, शुभम सहानी नंदकिशोर पांसे, अमित द्विवेदी उपस्थित रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आप प्रभु राम की धरती पर हैं, इसका एहसास कराएंगे बाराबंकी से अयोध्या तक के स्टेशन