Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

झील किनारे मौत की सेल्फी, गई तीन की जान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Nasik news in Hindi
मालेगांव , रविवार, 28 अगस्त 2016 (07:59 IST)
मालेगांव। महाराष्ट्र के नासिक जिले के शिंगवे गांव में सेल्फी ले रहे तीन स्कूली बच्चों की झील में डूबकर आज मौत हो गई।
 
पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान तेजस एमॅ लालवानी (15), केशव एस. गायकवाड (16) और अजीम एच. पठान (16) के रूप में हुई है। तीनों मनमाड के छत्रे हाई स्कूल में दसवीं के छात्र थे।
 
चांदवाड थाने के पुलिस निरीक्षक अनंत मोहिते ने कहा, 'पांच बच्चों का समूह एक का जन्मदिन मनाने गए हुए थे।' मोहिते ने कहा कि उनमें से तीन झील के किनारे सेल्फी ले रहे थे, उसी दौरान फिसल कर अंदर गिर गए। दो अन्य उन्हें बचाने के लिए कूदे। कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाया और शुभम काम्बले तथा स्वनिल लोधा को बचाया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश की एकता के लिए जरूरी था कारसेवकों पर गोली चलवाना : मुलायम