भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का कहना है कि उनकी पार्टी बीजद और उनकी सरकार प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग जारी रखेगी।
पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश द्वारा विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग के संबंध में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए पटनायक ने कहा कि हम हमेशा से ओडिशा के लिए विशेष राज्य के दर्जा की मांग कर रहे हैं। हम फिर से करेंगे।
इससे पहले लोकसभा में बीजद के नेता भर्तृहरि महताब ने कहा था कि यदि केंद्र आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देता है तो ओडिशा भी अपनी मांग तेज करेगा। महताब ने कहा कि ओडिशा लंबे समय से विशेष राज्य का दर्जा मांग रहा है। हालांकि यदि पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश को यह दर्जा मिलता है तो हम अपनी मांग और तेज करेंगे।
मुख्यमंत्री ने हाल ही में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार के साथ हुई भेंट में ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग दोहराई। (भाषा)