Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़, ASI समेत 3 पुलिसकर्मी शहीद

हमें फॉलो करें Sukma naxal attack
, शनिवार, 25 फ़रवरी 2023 (11:54 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में एक सहायक उपनिरीक्षक समेत 3 पुलिसकर्मी शहीद हो गए।
 
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शनिवार सुबह सुकमा जिले के जगरगुंडा थाने से डीआरजी के दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब सुबह नौ बजे जगरगुंडा और कुंदेड़ गांव के मध्य था तभी नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया।
 
नक्सलियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। डीआरजी के सहायक उपनिरीक्षक रामुराम नाग, सहायक आरक्षक कुंजराम जोगा और सैनिक वंजाम भीमा शहीद हो गए। इस हमले में एक सहायक उपनिरीक्षक समेत 3 पुलिसकर्मी शहीद हो गए।
 
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रयागराज हत्याकांड पर यूपी विधानसभा में बवाल, सीएम योगी बोले- माफिया को मिट्टी में मिला देंगे