Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुकमा मुठभेड़ में 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुकमा मुठभेड़ में 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
, रविवार, 18 फ़रवरी 2018 (21:11 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के घुर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों द्वारा 20 नक्सलियों के मारे जाने का राज्य के पुलिस महानिदेशक (नक्सल ऑपरेशन) डीएम अवस्थी ने विश्वास जताया है। अवस्थी ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभियान के कम्पनी कमांडर से यह जानकारी मिली है। 

हालांकि इसकी पूरी पुष्टि नही हुई है। उन्होंने कहा कि उप पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक मौके पर गए हैं और उनसे कंपनी कमांडर से बातचीत के बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा। अवस्थी के विश्वास के इतर नक्सलियों के एक भी शव मिलने की खबर नहीं है।
webdunia

केंद्रीय गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) के द्वारा अलर्ट के बाद भी इस घटना के होने के बारे में पूछे जाने पर अवस्थी ने कहा कि आईबी के एलर्ट प्रतिदिन जारी होते रहते है। उन्होंने कहा कि यह मुठभेड़ नक्सलियों की बटालियन एक के साथ हुई है जिसका कमांडर हिडमा है।

उन्होंने बताया कि घटना में घायल छ: जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना में जिला पुलिस के दो जवान शहीद हो गए जबकि सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार के मुंशी की भी नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।  छ: घायलों के नाम- सालवन राजा, चापा राकेश, शिवराम सोनी, पदम् सोयम बताए जा रहे हैं। गंभीर घायल जवानों को हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर लाया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वाणिज्यिक कर विभाग के तीन संघ करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल