औरंगाबाद। बिहार में उग्रवाद प्रभावित औरंगाबाद जिले के कसमा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात नक्सलियों ने एक सोलर प्लांट पर हमला कर कई वाहनों में आग लगा दी।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि प्रतिबंधित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के करीब 35-40 हथियारबंद उग्रवादियों ने बख्सी गांव स्थित अल्फा सोलर प्लांट पर देर रात धावा बोला।
इसके बाद नक्सलियों ने वहां मौजूद कर्मचारियों और मजदूरों को मार-पीटकर भगा दिया तथा परिसर में खड़े 8 ट्रैक्टर, 2 जेसीबी मशीन और 1 मिक्सर मशीन में आग लगा दी।
सूत्रों ने बताया कि संभवत: लेवी की मांग पूरी नहीं होने पर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। (वार्ता)