गुवाहाटी। पश्चिमी असम के मानस रिजर्व फॉरेस्ट के घने जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को मुठभेड़ में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (सांगबिजीत) का शीर्ष उग्रवादी ज्वरिमिया मुचाचारी उर्फ एम. ज्वरिमिन मारा गया।
रक्षा विभाग की एक विज्ञप्ति के अनुसार खुफिया जानकारी के आधार पर सेना और राज्य पुलिस के जवानों ने एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान सुरक्षाबलों को प्लास्टिक का काला तिरपाल दिखा। जब तक वे कुछ समझ पाते कि उस तरफ से उन पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू हो गई।
सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक उग्रवादी मारा गया जिसकी पहचान ज्वरिमिया मुचाचारी के रूप में की गई। यह उग्रवादी 23 दिसंबर 2004 के आदिवासी हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता था। (वार्ता)