Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नगालैंड में NDPP-BJP ने अब तक नहीं किया सरकार बनाने का दावा

हमें फॉलो करें नगालैंड में NDPP-BJP ने अब तक नहीं किया सरकार बनाने का दावा
, शनिवार, 4 मार्च 2023 (11:51 IST)
कोहिमा। नगालैंड में हाल में संपन्न चुनावों में 60-सदस्यीय विधानसभा में 37 सीट हासिल करने के बावजूद नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव पार्टी (NDPP) और भाजपा के गठबंधन ने राज्य में सरकार बनाने का अभी तक दावा पेश नहीं किया है।
 
दोनों दलों के सूत्रों ने कहा कि उनके विधायक सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले निवर्तमान मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के साथ एक संयुक्त बैठक करेंगे। मौजूदा सरकार का कार्यकाल 12 मार्च को खत्म होगा।
 
रियो ने सरकार गठन पर राय जानने के लिए पार्टी प्रमुख के कार्यालय में एनडीपीपी के नए विधायकों के साथ बंद कमरे में बैठक की। एनडीपीपी के सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर नवनिर्वाचित विधायक सरकार गठन तक एक साथ रह रहे हैं।
 
भाजपा के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के विधायक रविवार तक एक समन्वय बैठक करेंगे, जिसके बाद एनपीपीपी के विधायकों के साथ एक संयुक्त बैठक होगी।
 
नगालैंड में 60-सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सोमवार को हुआ था, जबकि नतीजों की घोषणा बृहस्पतिवार को की गयी। इसमें 37 सीट एनडीपीपी-भाजपा के चुनाव-पूर्व गठबंधन ने जीती, जिनमें से एनडीपीपी ने 25 और भाजपा ने 12 सीट हासिल की।
 
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 7 सीट, एनपीएफ ने 5 और नगा पीपुल्स फ्रंट, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और आरपीआई (आठवले) ने 2-2 सीट जीती। जदयू ने एक सीट, जबकि 4 निर्दलीय जीते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना ने फिर डराया, 97 दिन बाद 24 घंटे में मिले 300 से ज्यादा नए मरीज