Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गोवा में लापता हुई नेपाल के महापौर की बेटी, 2 दिन बाद होटल में मिली

हमें फॉलो करें गोवा में लापता हुई नेपाल के महापौर की बेटी, 2 दिन बाद होटल में मिली
पणजी , बुधवार, 27 मार्च 2024 (19:07 IST)
Nepal mayor's missing daughter found in hotel : नेपाल के महापौर की बेटी के गोवा में लापता होने की सूचना दिए जाने के 2 दिन बाद बुधवार को उसके यहां एक होटल में होने का पता चला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरती हमाल 25 मार्च को जिस जगह से लापता हुई थी वहां से 20 किलोमीटर दूर स्थित चोपडेम गांव के होटल में मिली।
 
ध्यान केंद्र से हुई थी लापता : पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमाल एक महीने पहले उत्तर गोवा में मांद्रेम के निकट ओशो के ध्यान केंद्र में आई थी और यहीं से उसके लापता होने की सूचना मिली। इसके बाद केंद्र के प्रबंधन ने इस संबंध में मांद्रेम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि लापता होने से पहले उसे आखिरी बार 25 मार्च को सिओलिम में देखा गया था। अधिकारी ने बताया कि उसका पता लगाने के लिए पूरे राज्य में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा कि जब उन्होंने आखिरी बार उसे देखा था तो वह पूरी तरह होशो-हवास में थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने राज्य के काणकोण स्थित ओशो के एक अन्य केंद्र में उसकी तलाश शुरू की। उन्होंने कहा कि वह अक्सर गोवा आती रहती है। वह अपना फोन ओशो के ध्यान केंद्र में ही भूल गई थी जिससे तकनीकी निगरानी के माध्यम से उसका पता नहीं लगाया जा सका।
 
पिता ने तलाश के लिए की थी मदद की अपील : अधिकारी ने बताया कि राज्य पुलिस ने उत्तरी गोवा के पेरनेम तथा मांद्रेम इलाकों में और उसके आसपास के सभी होटलों की तलाशी ली। उन्होंने कहा कि बुधवार को हमाल अपनी दो अन्य दोस्त के साथ चोपडेम गांव में स्थित होटल में मिली। अधिकारी ने बताया कि पुलिस उसके बयान दर्ज कर रही है और उसके परिवार के सदस्य भी गोवा पहुंच चुके हैं। हमाल के पिता ने हाल में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनकी बेटी की तलाश के लिए लोगों से मदद की अपील की थी।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delhi Liquor Scam : दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत, गिरफ्तारी के खिलाफ दायर की थी याचिका