Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

NIA ने आईएस खुरासान के साथ कथित संबंध को लेकर पुणे से 2 लोगों को किया गिरफ्तार

हमें फॉलो करें NIA ने आईएस खुरासान के साथ कथित संबंध को लेकर पुणे से 2 लोगों को किया गिरफ्तार
, सोमवार, 13 जुलाई 2020 (08:48 IST)
पुणे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस मोड्यूल की गतिविधियों से संबंधित एक मामले में महाराष्ट्र के पुणे से 1 महिला समेत 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को कहा कि एनआईए की एक टीम ने इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस की गतिविधियों से संबंधित एक मामले में पुणे के कोंधवा और यरवदा क्षेत्रों से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस्लामिक स्टेट खुरासन प्रोविंस एक आतंकवादी संगठन है।
अधिकारी ने बताया कि पुणे पुलिस ने एनआईए टीम को जरूरी साजो-सामान से मदद पहुंचाई। आरोपियों की पहचान नबील सिद्दीक खतरी और सादिया अनवर शेख के रूप में की गई है। अधिकारी ने कहा कि सादिया शेख के विरुद्ध 2018 में चेतावनी जारी की गई थी जिसमें उसे आतंकवादी संगठन के फिदायीन के तौर पर पहचाना गया था।
 
आतंकी संगठनों द्वारा फिदायीन उन्हें कहा जाता है, जो अपनी कुर्बानी दे देते हैं। हालांकि बाद में शेख को छोड़ दिया गया था और उसे परिवार को सौंप दिया गया था। अधिकारी ने कहा कि 2015 में आतंकवाद निरोधी दस्ते की पुणे इकाई द्वारा शेख की कट्टरपंथी मानसिकता को दूर करने का प्रयास किया गया था।
 
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एनआईए को इन दोनों के बारे में 2 अन्य व्यक्तियों से सूचना मिली थी जिन्हें हाल ही में दिल्ली पुलिस ने जामिया नगर में गिरफ्तार किया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid 19 : 6 राज्य विश्वविद्यालय परीक्षा कराने के खिलाफ, HRD ने कहा- छात्रों का मूल्यांकन अहम