Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गडकरी ने किया दावा, अगले साल के आखिर तक अमेरिका जैसी होंगी राजस्‍थान की सड़कें

हमें फॉलो करें गडकरी ने किया दावा, अगले साल के आखिर तक अमेरिका जैसी होंगी राजस्‍थान की सड़कें
, सोमवार, 22 मई 2023 (15:44 IST)
जयपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि अगले साल के आखिर तक राजस्‍थान की सड़कें अमेरिका जैसी बना दी जाएंगी जिससे यह प्रदेश सुखी, समृद्ध एवं संपन्न बनेगा। वे हनुमानगढ़ जिले के पक्‍का सारणा गांव में एक उद्घाटन एवं शिलान्‍यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
 
गडकरी ने कहा कि गांव को सुखी-समृद्ध बनाना ही हम सबका मकसद है। मंत्री ने कहा कि वे अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की बात अक्सर दोहराते हैं जिन्‍होंने कहा था कि 'अमेरिका धनवान है इसके कारण अमेरिका के रास्‍ते (सड़कें) अच्‍छे नहीं हुए, बल्कि अमेरिका के रास्ते अच्‍छे हैं इस कारण अमेरिका धनवान है।'
 
गडकरी ने कहा कि हम राजस्‍थान के रास्ते (सड़कें) 2024 समाप्त होने से पहले अमेरिका की तरह बनाकर देंगे, यह वचन मैं आपको देता हूं। उन्‍होंने कहा कि फिर (इन) रास्‍तों के कारण राजस्‍थान भी एक सुखी, समृद्ध एवं संपन्‍न प्रदेश बनेगा।
 
मंत्री ने कहा कि गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी से मुक्ति मिलनी चाहिए। किसान के खेत को पानी मिलना चाहिए, युवाओं के हाथों को रोजगार मिलना चाहिए, देश का आयात बंद होना चाहिए, देश का निर्यात बढ़ना चाहिए और देश का किसान अन्‍नदाता, ऊर्जादाता और बिटुमिनदाता बनकर लखपति, करोड़पति बन जाए। गांव समृद्ध व संपन्‍न बने, यही काम हम करने की कोशिश कर रहे हैं।
 
गडकरी ने 2050 करोड़ रुपए की कुल लागत की 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं तथा सेतुबंधन परियोजना के अंतर्गत 7 रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर सांसद निहाल चंद, राहुल कस्‍वां एवं नरेन्द्र कुमार भी मौजूद थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

West Bengal: अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट में 3 महिलाओं की मौत, 30 लोग गिरफ्तार