पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह 2 बसों की टक्कर में बिहार के 8 यात्रियों की मौत को दुखद बताते मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्होंने ईश्वर से हादसे में मारे गए लोगों के शोक-संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना भी की।
उन्होंने बिहार के रहने वाले घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। उन्होंने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति का जायजा लेने और घायलों के समुचित इलाज के साथ-साथ हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने एवं मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिए सभी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। मालूम हो कि बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह 2 बसों की टक्कर होने से 8 यात्रियों की मौत हो गई थी और 16 अन्य घायल हो गए थे।