Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CM नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में हंगामा, नहीं मिलने पर नारेबाजी कर फूंका पुतला

हमें फॉलो करें CM नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में हंगामा, नहीं मिलने पर नारेबाजी कर फूंका पुतला
, रविवार, 5 फ़रवरी 2023 (17:11 IST)
कटिहार। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में मुख्यमंत्री के नहीं मिलने पर कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत दिघरी पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला जब भीड़ देखकर नहीं रुका तो इससे लोग नाराज हो गए और नारेबाजी कर उनका पुतला फूंका।

इससे कुछ दिन पहले नीतीश कुमार को सारण जिले में एक युवक ने काले झंडे दिखाए थे जब मुख्यमंत्री कार्यक्रम खत्म कर पटना लौट रहे थे। नीतीश कुमार ने इन दिनों लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए समाधान यात्रा निकाल रहे हैं।

हाल ही में चुनावी रणनीतिकार और ‘सुराज यात्रा’ निकाल रहे प्रशांत किशोर ने भी कहा था कि नीतीश कुमार ने 3-3 बार लोगों को ठगा है।

कभी महागठबंधन के रणनीतिकार रहे पीके ने खुलासा किया कि नीतीश कुमार ने कहा था कि वे थोड़े दिन बाद भाजपा छोड़ेंगे, क्योंकि मोदी की हवा अभी कुछ दिन और रहेगी।

उन्होंने कहा कि CAA-NRC के विरोध की योजना बनी थी, लेकिन नीतीश ने संसद में जदयू से इसके पक्ष में वोटिंग करा दी। Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

परवेज मुशर्रफ का निधन, क्‍यों दी थी धोनी को बाल नहीं कटवाने की सलाह...