Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गोआ चुनाव : AAP और TMC के बीच गठबंधन को लेकर स्थिति साफ, जानिए क्या फैसला हुआ?

हमें फॉलो करें गोआ चुनाव : AAP और TMC के बीच गठबंधन को लेकर स्थिति साफ, जानिए क्या फैसला हुआ?
, रविवार, 12 दिसंबर 2021 (18:21 IST)
पणजी। आम आदमी पार्टी (AAp) ने रविवार को कहा कि गोआ में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए वे ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस (TMC) से गठबंधन नहीं करेगी।
 
पार्टी के गोआ डेस्क की प्रभारी आतिशी ने कहा कि आप गोआ में अच्छे उम्मीदवार उतारेगी और नया विकल्प मुहैया कराएगी तथा ईमानदार एवं भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाएगी। गोआ में अगले वर्ष की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
 
आतिशी ने ट्वीट किया कि मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रही हूं कि टीएमसी के साथ गठबंधन नहीं होगा। इसलिए उनके साथ बातचीत का सवाल ही नहीं है। हम गोआ में अच्छे उम्मीदवारों के साथ नया विकल्प देने और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
वे पश्चिम बंगाल के एक लेखक के ट्वीट का जवाब दे रही थीं, जिन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए कहा कि आप गोआ में टीएमसी के साथ गठबंधन करने की इच्छुक है और ममता बनर्जी की पार्टी ने इस प्रस्ताव पर अभी तक निर्णय नहीं किया है, लेकिन दोनों पक्षों के बीच इस मुद्दे पर एक दौर की वार्ता हो चुकी है। 
आप ने गोआ विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का निर्णय किया है। अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने 2017 में भी गोवा विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में मुठभेड़, जैश का एक आतंकी ढेर