चेन्नई। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने यहां हवाई अड्डे पर 5 लोगों के एक गिरोह से विदेशी मुद्रा के अलावा 1.34 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। 1.34 करोड़ रुपए की यह राशि 2-2 हजार रुपए के नए नोटों में मिली है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि एक गिरोह के विदेशी मुद्रा की भारत से बाहर तस्करी करने में संलिप्त होने की जानकारी मिलने पर डीआरआई चेन्नई जोन के अधिकारियों ने गुरुवार तड़के 5 लोगों को अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर रोक लिया।
विज्ञप्ति में कहा गया कि गिरोह के पास मौजूद सामान की जांच के दौरान पाया गया कि उसमें 2-2 हजार रुपए के नोटों में कुल 1.34 करोड़ रुपए और विदेशी मुद्रा में 7,000 डॉलर (4.76 लाख रुपए) से अधिक राशि थी।
इसमें कहा गया कि मामले में जांच जारी है। बुधवार को डीआरआई के अधिकारियों ने 1.63 करोड़ रुपए की 12 लाख विदेशी सिगरेट बरामद की थी। ये सिगरेटें तूतीकोरिन स्थित वीओ चिदंबरानार पत्तन पर संयुक्त अरब अमीरात से आने वाले एक कंटेनर के जरिए पहुंची थीं। (भाषा)