जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में नहर किनारे से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई के दौरान भगवान शिव को नोटिस जारी किए जाने का मामला सामने आया है। इतना नहीं, एक मृतक ने नाम भी सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने नोटिस जारी कर दिया।
लोगों के विरोध के बाद विभाग ने इसे लिपिकीय त्रुटि बताते हुए सुधार कर नोटिस जारी करने की बात कही है व फिर मंगलवार को मंदिर संचालन समिति को नोटिस जारी किया गया। वार्ड नंबर-8 स्थित शिव मंदिर को लेकर भगवान शिव को नोटिस भेजा गया था व सभी को 7 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने को कहा गया है।
इस दौरान सुनवाई या अपना पक्ष रखने का कोई मौका भी नहीं दिया गया। यह जानकारी जब श्रद्धालुओं को मिली तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद विभाग ने गलती मानी व इसे सुधारकर अब मंदिर समिति के पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है।