Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब बिहार में हुआ जहरीली शराब कांड, 7 लोगों की मौत, 11 की आंखों की रोशनी गई

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब बिहार में हुआ जहरीली शराब कांड, 7 लोगों की मौत, 11 की आंखों की रोशनी गई
, शुक्रवार, 5 अगस्त 2022 (09:10 IST)
छपरा (बिहार)। अभी गुजरात के जहरीली शराब कांड की स्याही सूखी भी नहीं थी कि बिहार में जहरीली शराब कांड हो गया। बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 3 से बढ़कर 7 हो गई है, वहीं 11 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच गई है और पूरे गांव की ब्रीथ एनालाइजर से टेस्ट की जा रही है।
 
जहरीली शराब से प्रभावित तकरीबन 30 लोग पीएमसीएच में भर्ती कराए गए हैं। यहां इलाज के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई है। जहरीली शराब से प्रभावित राजनाथ महतो, धनिलाल महतो और सकलदीप महतो की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई है। ये तीनों नोनिया टोली के रहने वाले थे।
 
यह मामला मकेर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मकेर के भाथा फुलवरिया के रहने वाले पारस महतो के बेटा चंदन महतो और काशी महतो के बेटे कमल महतो की मौत गांव में ही हो गई थी जबकि 1 अन्य व्यक्ति की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई थी। देर रात आई जानकारी के मुताबिक पीएमसीएच में भर्ती 4 और लोगों की मौत हो गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Updates: केरल में लगातार बारिश जारी, रेड अलर्ट, राहत शिविरों में शरण ले रहे लोग