Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रेलवे का बड़ा ऐलान.. अब एसी में सफर का किराया पहले से हो गया आधा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Now the fare of travel in AC has already become half
, शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022 (16:54 IST)
भारतीय रेलवे ने एसी लोकल ट्रेन टिकट का किराया (AC Fare) 50 प्रतिशत तक घटा दिया है। अब यात्री लोकल एसी ट्रेनों में आधी कीमत पर यात्रा कर सकते हैं।

हालांकि ये घोषणा मुंबई के लिए है। किराए में कटौती का फैसला लोकल एसी ट्रेन के टिकट पर ही लागू होता है। मुंबई सबअर्बन रेलवे की वेस्टर्न लाइन से सेंट्रल लाइन तक के लिए।

खबर है कि भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा एसी लोकल ट्रेन के किराए में कटौती की घोषणा का कई दिनों से इंतजार था। एसी लोकल टिकट का किराया वेस्टर्न लाइन से सेंट्रल लाइन पर किलोमीटर के हिसाब से घटाया गया है। जानकारी के मुताबिक, टिकट की दर 130 रुपए से 90 रुपए तक की हो गई है।

रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने मुंबई में एसी लोकल ट्रेन के किराए में 50 प्रतिशत कटौती करने के फैसले को मंजूरी दे दी है।

किन किन इलाकों में होगा लागू?
सेंट्रल लाइन में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से कल्याण तक का इलाका आता है। वेस्टर्न लाइन में चर्चगेट से विरार तक का हिस्सा कवर होता है। उदाहरण के तौर पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से थाने का किराया अब 90 रुपये होगा।

CSMT से कल्याण का किराया 100 रुपये होगा।
वहीं CSMT से भयखला का किराया पहले 65 रुपए होता था, जो अब घटकर 30 रुपए हो जाएगा।
वहीं वेस्टर्न लाइन पर चर्चगेट से लेकर विरार तक किराया अब 105 रुपये होगा।
बता दें कि इस साल मुंबई महानगरपालिका के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से सीधे किया गया ये ऐलान चुनाव की दृष्टि से भी देखा जा रहा हैं। लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि चुनाव हैं, इसीलिए सरकार कटौती की दिशा में आगे बढ़ी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Govt Jobs : सैनिक स्कूल में मेस मैनेजर के पद खाली, सैलरी मिलेगी प्रतिमाह 29,200 से 92,300 रुपए तक