Nurse raped and murdered in Uttarakhand : उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के एक निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने उत्तराखंड की सीमा के पास उत्तर प्रदेश में खाली पड़े एक प्लॉट में उसका शव ठिकाने लगाने से पहले चेहरा पत्थरों से कुचल दिया।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और पीड़िता के मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर की गई जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने यहां बताया कि 30 जुलाई को काम से लौटते समय गायब हुई नर्स का शव आठ अगस्त को डिबडिबा गांव से बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि शव का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था, जो पहचान में नहीं आ रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी अपराध करने के बाद नर्स के पर्स में मौजूद सारे पैसे, उसका मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि जहां से नर्स का शव बरामद हुआ, वह स्थान उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले की सीमा पर उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में स्थित उसके आवास से बहुत दूर नहीं है।
मंजूनाथ ने बताया कि नर्स की बहन द्वारा 31 जुलाई को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और पीड़िता के मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर की गई जांच से आरोपी तक पहुंचा गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड के गदरपुर में एक मजूदर के रूप में काम करने वाले आरोपी धमेंद्र को 13 अगस्त को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। धमेंद्र उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला है। मंजूनाथ ने बताया कि पूछताछ के दौरान धमेंद्र ने खुलासा किया कि उसे पैसे की जरूरत थी और इसलिए उसने अस्पताल से लौट रही नर्स को लूटने के इरादे से उसका पीछा किया।
उन्होंने बताया कि जैसे ही वह एक सूनसान क्षेत्र में पहुंची, आरोपी उसे बलपूर्वक झाड़ियों में ले गया। अधिकारी ने बताया कि नर्स ने चिल्लाने का प्रयास किया लेकिन आरोपी ने एक कपड़े की मदद उसे बेहोश कर दिया और उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपी ने पत्थर से नर्स का चेहरा कुचल दिया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour