Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP में पति से परेशान महिला पहुंची थाने, दारोगा बोला- यह बात मान लो तो करूंगा मदद...

हमें फॉलो करें UP में पति से परेशान महिला पहुंची थाने, दारोगा बोला- यह बात मान लो तो करूंगा मदद...

अवनीश कुमार

, सोमवार, 4 सितम्बर 2023 (21:00 IST)
Objectionable Audio Viral Case : कानपुर में सोशल मीडिया पर एक आशिक मिजाज दारोगा का आपत्तिजनक आडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसने कानपुर पुलिस को शर्मसार कर दिया है। जिसके चलते एडीसीपी ने वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से दारोगा को निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी है।

महिला ने पति की शिकायत की थी : बताते चलें कि साढ़ थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला ने साढ़ थाने में पति के खिलाफ बीते दिनों शिकायत की थी। उसने कहा था कि पति आए दिन उसके साथ मारपीट करते हैं। इसी मामले में दारोगा ने पीड़िता को फोन किया था। पीड़िता ने बताया कि वह शादी से पहले एक युवक से बात किया करती थी।
 
शादी के काफी समय बाद उसने फोन किया और फिर वीडियो कॉल कर युवक ने उसे मिलने कानपुर बुलाया। मना करने पर उसने वीडियो कॉल को रिकार्ड किया और पति को भेज दिया। इसके बाद से पति उससे मारपीट करने लगा है। दारोगा ये सब सुनते ही पीड़ित महिला से अश्लील बातें करना शुरू कर देता है।

जब पति न हो तब फोन करना : दारोगा कहता है कि वह फोन पर क्या बताए, बस, सम्मान का भूखा हूं और कुछ नहीं चाहिए। इसके बाद दारोगा उसके पति के घर आने-जाने की टाइमिंग पूछता है और कहता है कि जब पति घर पर नहीं होंगे तो वह फोन करेगा। वह उसे अपने पास मिलने के लिए भी बुलाता है। वह कहता है, अगर मेरी बात मान ले तो तन, मन, धन से मदद करेगा और न मानी तो क्या फायदा? दारोगा बार-बार उससे पूछता है कि मैं आपसे अपनी दोस्ती को मान लूं की नहीं?

क्या बोली एडीसीपी : मामले में एडीसीपी अंकिता शर्मा का कहना है कि प्रारंभिक जांच में दारोगा की पहचान एसआई तेजवीर के रूप में हुई है। उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला को सौंपी गई है।

हालांकि मामले को लेकर वायरल ऑडियो की पुष्टि webdunia.com नहीं करता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गंभीर स्थिति में ट्रेन में मिली महिला पुलिसकर्मी के साथ क्या हुआ? जवाब का अब भी इंतजार