Karnataka News: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के एक बुजुर्ग पड़ोसी ने अपने घर के सामने लगातार खड़े हो रहे वाहनों से तंग आकर उनकी (मुख्यमंत्री की) कार का रास्ता रोक लिया। इस दौरान पड़ोसी ने सबसे पहले अपनी 5 वर्षों से चल रही समस्या का निपटारा करने की मांग की।
वरिष्ठ नागरिक की पहचान पुरुषोत्तम के रूप में हुई है, जो उसके घर के सामने खड़े वाहनों की लंबी कतार से परेशान होकर सड़क पर चिल्लाने लगा। इस घटना का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ। यह ज्ञात नहीं है कि मुख्यमंत्री ने बुजुर्ग व्यक्ति की समस्या का निदान किया या नहीं?
घर के सामने वाहन खड़ा करने वालों को डांटते हुए बुजुर्ग ने बताया कि वह पिछले 5 वर्षों से परेशान है लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। बुजुर्ग ने कहा कि तुम्हारे पास (गाड़ियां) खड़ी करने के लिए कोई दूसरी जगह नहीं है। तुम्हें सिर्फ मेरे घर का मुख्य दरवाजा ही मिलता है?
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे पुलिस के जवानों और अधिकारियों पर चिल्लाने के दौरान मुख्यमंत्री की कार मुख्य दरवाजे से बाहर आई। वह कार के सामने खड़ा हो गया और रास्ता रोक दिया। मुख्यमंत्री ने कार का शीशा नीचे करते हुए बुजुर्ग की समस्या सुनी।
पुरुषोत्तम ने कहा कि यहां यातायात का कोई नियम नहीं है। हर जगह रास्ता अवरुद्ध है। मैं अपने घर में प्रवेश नहीं कर पा रहा हूं। मैं पिछले 5 वर्षों से परेशान हूं। लोग यहां किसी भी तरह वाहन खड़ा कर देते हैं। अधिकारियों ने जबर्दस्ती पड़ोसी को हटा दिया जिसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला आगे बढ़ गया।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta