Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दलदल में 32 घंटे फंसा रहा बुजुर्ग, बाहर निकालते ही आया हार्टअटैक

हमें फॉलो करें दलदल में 32 घंटे फंसा रहा बुजुर्ग, बाहर निकालते ही आया हार्टअटैक
, गुरुवार, 16 सितम्बर 2021 (21:39 IST)
राजस्‍थान के बांसवाड़ा में आश्चर्यचकित करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग काली मिट्टी वाले दलदल में 32 घंटे फंसा रहा। बाद में जब बुजुर्ग को किसी तरह बाहर निकाला गया तो उसे हार्टअटैक आ गया। अटैक के कई घंटों बाद भी बुजुर्ग को होश नहीं आ पाया है।

खबरों के अनुसार, बांसवाड़ा में बुधवार को आश्चर्यचकित करने वाली घटना हुई। यहां खांडा डेरा निवासी नानू (52) पुत्र दलिया आदिवासी मंगलवार सुबह घर से निकला था। जो कि मछली पकड़ने के लिए बेक वाटर में गया था, जो गलती से गहरे दलदली हिस्से में जलकुंभी के बीच फंस गया था।

सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस की टीम ने पुलिस की मदद से अधेड़ को 32 घंटे बाद जिंदा बाहर निकाल लिया। जलकुंभी के बीच वह गर्दन तक पानी में डूबा हुआ था। लेकिन बाद में बुजुर्ग को हार्टअटैक भी आ गया। जिसका अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

परिजनों के अनुसार, नानू ने पानी से बाहर आकर धीमी आवाज में बड़बड़ाते हुए बताया कि वह घर से निकलकर पानी में नहाने गया था। ट्यूब लेकर वह थोड़ा आगे गया तो ट्यूब की हवा निकल गई। इससे वह जलकुंभी में फंस गया। कमजोरी में तैर भी नहीं पाया।
File photo

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

24 सितंबर को व्हाइट हाउस में क्वॉड समिट, जानें बाइडेन-मोदी सहित दूसरे देशों के नेताओं के बीच किन मुद्दों पर होगी बात