Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्याज के भाव आसमान पर, स्टॉक की सीमा पर विचार कर रही है सरकार

हमें फॉलो करें प्याज के भाव आसमान पर, स्टॉक की सीमा पर विचार कर रही है सरकार
, रविवार, 22 सितम्बर 2019 (21:31 IST)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में प्याज का खुदरा भाव 70 से 80 रुपए प्रति किलोग्राम की ऊंचाई पर पहुंच चुका है तथा केंद्र सरकार प्याज व्यापारियों के भंडारण की सीमा तय करने पर विचार कर रही है।
 
सूत्रानुसार प्रमुख प्याज उत्पादक राज्यों में मानसून की भारी बारिश से आपूर्ति प्रभावित हुई है जिसकी वजह से इसकी कीमतों में उछाल आया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले सप्ताह प्याज की खुदरा कीमत 57 रुपए किलो रही, वहीं मुंबई में यह 56, कोलकाता में 48 और चेन्नई में 34 रुपए किलो थी। गुरुग्राम और जम्मू में प्याज 60 रुपए किलो पर पहुंच गया है। हालांकि आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह के अंत तक प्याज के खुदरा दाम 70 से 80 रुपए किलो पर पहुंच गए। इससे पिछले सप्ताह यह 50 से 60 रुपए किलो थे।
 
केंद्र सरकार ने प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसके बावजूद प्याज के दाम चढ़ रहे हैं। एक सूत्र ने कहा कि सरकार ने पिछले कुछ सप्ताह के दौरान घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और कीमतों पर अंकुश के लिए कई कदम उठाए हैं। लेकिन पिछले 2-3 दिन में उत्पादक राज्यों में भारी बारिश की वजह से आपूर्ति प्रभावित होने से प्याज की खुदरा कीमतों में भारी इजाफा हुआ है।
 
सूत्रों ने कहा कि आपूर्ति में यह बाधा सीमित समय के लिए है। यदि अगले 2-3 दिन में स्थिति सामान्य नहीं होती है तो सरकार व्यापारियों के लिए गंभीरता से भंडारण की सीमा तय करने पर विचार कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार प्रमुख प्याज उत्पादक क्षेत्रों विशेष रूप से महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, गुजरात, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्यप्रदेश में पिछले 2 दिनों में अत्यधिक बारिश हुई है।
 
व्यापारियों का कहना है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में अभी भंडारण वाला प्याज बेचा जा रहा है। खरीफ या गर्मियों की फसल नवंबर से बाजार में आएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Third T20 Match : द. अफ्रीका को भारत के खिलाफ जीत के लिए मिला 135 रनों का आसान लक्ष्य