Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पारूल विवि में ऑनलाइन वर्कशॉप फेक्टशाला का आयोजन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Online workshop
, रविवार, 20 दिसंबर 2020 (09:27 IST)
वड़ोदरा स्थित पारूल ‍विश्वविद्यालय में संचालित फेकल्टी ऑफ आर्ट्‍स के तहत संचालित डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन की ओर से दो दिवसीय ऑनलाइन वर्कशॉप फेक्टशाला का आयोजन किया गया।
 
वर्कशॉप की मुख्य अतिथि एवं वक्ता आलिया यूनिवर्सिटी, कोलकाता में डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन की असिस्टेंट प्रोफेसर एवं गूगल सर्टिफाइड ट्रेनर गजाला यास्मीन ने इस दो दिवसीय वर्कशॉप में प्रतिभागियों को फेक्ट चेकिंग के गुर सिखाए। 
 
आरंभ में उन्होंने वर्कशॉप के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। वर्कशॉप के दौरान उन्होंने फेक्टशाला मिशन, फेक्टशाला कम्युनिटी, ट्रेनिंग फोकस, करिक्यूलम पेटर्न आर्गनाइजेशन, पॉवर ऑफ इन्फॉरमेशन, चेंजिग इन्फॉरमेशन लेंडस्केप, कॉन्सीक्यूनसेज ऑफ बेड इन्फो, इन्फॉरमेशन नेबरहुड, न्यूज वर्सेज रेस्ट के बारे में बताया।
 
उन्होंने कहा कि सही सूचना सही निर्णय में कारगर होती है। इसके साथ ही हर व्यक्ति को चुनौतियों को समझने, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने, परिवार की देखरेख सहित अन्य कार्यों में समाचार अहम भूमिका निभाते हैं। गजाला ने सूचना के स्त्रोत, मिस इन्फॉरमेशन से पैदा होने वाली चुनौतियों, वर्तमान में सोशल मीडिया के सिनेरियों, ट्रेडिशनल मीडिया, कोविड-19 के दौरान फेक न्यूज, मिस इन्फॉरमेशन, अफवाहें फैलने के कारण एवं रोकने के उपाय, डिसइन्फॉरमेशन एवं फेक न्यूज के खतरों की जारकारी दी।
 
उन्होंने एक अच्छी स्टोरी में निहित गुणों की व्याख्या की। गजाला ने प्रोपेगंडा, क्लिकबेट, स्पॉंसर कन्टेंट, सटायर, एरर, शुडो साइंस, बोगस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वर्कशॉप में गजाला ने टू वेरीफाई-गूगल आईटी, टेक्सट मैसेज वेरिफिकेशन, फेक्ट चेकिंग वेबसाइट, गूगल रिवर्स इमेज, फोटो वेरिफिकेशन विद सेल फोन, वीडियो वेरिफिकेशन टूल्स एवं टेक्निक्स के बारे में विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।
 
वर्कशॉप में उन्होंने विभिन्न एक्सरसाइज, उदाहरणों के माध्यम से फेक्टचेकिंग प्रोसेस के बारे में विस्तार से बताया तो जूम के माध्यम से आयोजित इस ऑनलाइन वर्कशॉप में प्रतिभागियों ने चेट बॉक्स में सकारात्मक कमेंट कर इसकी सराहना भी की।
 
इस अवसर पर पारूल विवि के डीन, फेकल्टी ऑफ आर्ट्‍स प्रिंसिपल एवं प्रोफेसर जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन प्रो. डॉ. रमेश कुमार रावत ने वर्कशॉप के पहले एवं दूसरे दिन गजाला यासमीन का स्वागत उद्बोधन से स्वागत किया एवं वर्कशॉप के समापन पर उनका आभार जताया।वहीं, वर्कशॉप के आरंभ में असिस्टेंट प्रोफेसर गोपी शाह ने गजाला यासमीन का विस्तृत परिचय दिया। इस वर्कशॉप में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र परमार, अचलेंद्र कटियार, जय भट्ट, भौतीक पटेल, इषानी स्मिता पटेल, भूमिका दवे, पुनीत पाठक, मिहिर कुमार सेठ, रेवती यादव सहित विभिन्न राज्यों से करीब 900 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप का बड़ा बयान, साइबर हमले के पीछे रूस नहीं चीन, खतरे में सरकारी नेटवर्क