Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोशल मीडिया एंड इट्स क्रेडिबिलिटी इन द टाइम्स ऑफ इनफोडेमिक विषय पर वेबीनार

हमें फॉलो करें सोशल मीडिया एंड इट्स क्रेडिबिलिटी इन द टाइम्स ऑफ इनफोडेमिक विषय पर वेबीनार
, शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (18:05 IST)
वड़ोदरा। पारूल विश्वविद्यालय में संचालित फेकल्टी ऑफ आर्ट्‍स, पारूल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्‍स के तहत डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की ओर से 'सोशल मीडिया एंड इट्स क्रेडिबिलिटी इन द टाइम्स ऑफ इनफोडेमिक' विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया।
 
वेबीनार के मुख्य अतिथि एवं वक्ता विश्व के प्रथम हिन्दी वेब पोर्टल 'वेबदुनिया' एडिटोरियल हैड एवं वरिष्ठ पत्रकार संदीप सिसोदिया ने पारूल डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के फेकल्टी सदस्यों, विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों को संबोधित किया।
 
वेबीनार में सिसोदिया ने सोशल मीडिया की लोकप्रिय साइट्‍स, फेसबुक, ट्‍विटर, वाट्सअप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, स्नैपचेट, लिंक्डइन आदि की जानकारी दी एवं इस पर वर्तमान समय में यूजर्स का भी विस्तार से उल्लेख किया।
 
संदीप सिसोदिया ने इंटरएक्टिव नेटवर्किंग, मीडिया शेयरिंग नेटवर्क, डिस्कशन फोरम, बुक मार्किंग एवं कन्टेंट क्रिएशन नेटवर्क्स, कंज्यूमर रिव्यू नेटवर्क, ब्लॉगिंग एवं पब्लिशिंग नेटवर्क, सोशल शॉपिंग नेटवर्क, इंट्रेस्ट बेस्ड नेटवर्क सहित विभिन्न प्रकार की सोशल नेटवर्किंग के बारे में बताया।
webdunia
उन्होंने द कन्सर्न्स एंड क्रेडिबिलिटी ऑफ सोशल मीडिया, सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली विभिन्न प्रकार की खबरों, फेक न्यूज, मिस इन्फॉर्मेशन एवं डिस इन्फॉर्मेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सिसोदिया ने क्रॉस चैक एंड वेरिफाई के टिप्स एवं ट्रिक्स भी दिए। 
 
इस अवसर पर पारूल विवि के डीन, फेकल्टी ऑफ आर्ट्‍स के प्रिंसिपल,प्रोफेसर जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, प्रो. डॉ. रमेश कुमार रावत ने वेबीनार के आरंभ में वेबदुनिया के एडिटोरियल हैड संदीप सिसोदिया का स्वागत उद्बोधन के माध्यम से स्वागत किया एवं वेबीनार के अंत में आभार जताया। वहीं बेबीनार के आरंभ में डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन के असिस्टेंट प्रोफेसर अचलेंद्र कटियार ने सिसोदिया का परिचय दिया।
 
वेबीनार में स्टूडेंट मॉडरेटर के रूप में बीए जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन की छात्रा ईशा मेहता, कशिश सुंदरानी ने भूमिका निभाई। इस अवसर पर सिसोदिया ने विद्यार्थियों की ‍जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। वेबीनार में देश के विभिन्न प्रदेशों से सैकड़ों विद्यार्थियों, शिक्षकों, शोधार्थियों एवं पत्रकारों ने भाग लिया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डॉ. संजीव भानावत बने पारूल विवि में एडजेंक्ट प्रोफेसर