देश में कोरोना का संक्रमण जारी है। इस बीच फिर से स्कूल-कॉलेज खोलने की कवायद शुरू हो गई है। कई राज्यों ने स्कूल खोलने का निर्णय ले लिया है, लेकिन कुछ राज्यों में अभी भी स्कूल बंद हैं और ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मुकेश अंबानी 10 लाख जियो यूजर्स को 555 रुपए का तीन महीने वाला रीचार्ज मुफ्त दे रहे हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में-
पोस्ट में लिखा है- Coronavirus की वजह से बच्चो के Online पढ़ाई के लिए मुकेश अंबानी ने 1 Million Jio यूजर को ₹ 555 का 3 महीने वाला रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है।
वायरल पोस्ट के साथ एक लिंक दिया गया है और कहा गया है कि मुफ्त रीचार्ज पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। साथ ही पोस्ट में कहा जा रहा है कि अगर आपके पास Jio की सिम नहीं है तो आप अपने किसी दोस्त या किसी घर के किसी भी जिओ सिम को रिचार्ज कर सकते हो। यह ऑफर केवल 14 DECEMBER 2020 तक ही सिमित है!
क्या है सच-
वायरल पोस्ट फर्जी है। रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट व ऐप पर हमें ऐसा कोई ऑफर नहीं मिला।
जियो के फ्री रीचार्ज के नाम पर इससे पहले भी फेक मैसेज वायरल होते आए हैं। जिनपर जियो केयर का कहना है कि जियो ऐसे मैसेज और कॉल नहीं करता है। जियो केयर के मुताबिक, सारे जियो ऑफर्स की जानकारी माय जियो ऐप या Jio.com पर उपलब्ध होते हैं।