Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान ने LOC पर दागे मोर्टार, भारतीय सेना ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jammu and Kashmir
, शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (12:19 IST)
जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों तथा गांवों पर शनिवार को बड़ी संख्या में मार्टार दागे।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने किरनी सेक्टर में संघर्षविराम उल्लंघन तब किया है, जब महज 12 घंटे पहले उसने नजदीक के बालाकोट तथा मेंढर सेक्टरों में भी भारी गोलीबारी की थी। इसमें एक मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर किरनी सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मार्टार दागे जिसके बाद भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक सीमापार से गोलाबारी जारी थी।
प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को रात 10.30 बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के बालाकोट और मेंढर सेक्टरों को निशाना बनाया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी में मोहम्मद सईद नामक व्यक्ति का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि कई अन्य इमारतों को मामूली रूप से क्षति पहुंची। गोलाबारी आधे घंटे से अधिक समय तक जारी रही।
 
उन्होंने बताया कि किरनी तथा कस्बा इलाकों में भारी गोलीबारी और गोलाबारी हो रही है, लोगों के बीच घबराहट है जिन्हें भूमिगत बंकरों के भीतर रहने की सलाह दी गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Lockdown : महिला ने सड़क किनारे दिया बच्चे का जन्म, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल