Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हिन्दू देवी-देवताओं के अश्लील वीडियो बनाने वाली हीर का 'पाकिस्तान कनेक्शन'

Advertiesment
हमें फॉलो करें हिन्दू देवी-देवताओं के अश्लील वीडियो बनाने वाली हीर का 'पाकिस्तान कनेक्शन'
, मंगलवार, 1 सितम्बर 2020 (14:40 IST)
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अश्लील वीडियो बनाने वाली तथा देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार सना उर्फ हीर खान का संबंध पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रहे इजमाम-उल-हक से सामने आया है।
 
खुल्दाबाद इलाके के नूरुल्ला रोड निवासी निवासी हीर खान की मां असमा हारून का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने अपने परिवार के पाकिस्तान से संबंधों की बात स्वीकार की और साथ ही यह सनसनीखेज खुलासा भी किया कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक हीर के रिश्ते के मामा हैं। इंजमाम से कई बार फोन पर उनकी एवं बेटी हीर की बात भी हुई थी।
 
हालांकि असमा ने यह सफाई भी दी थी कि उनकी बेटी हीर ने जो गलतियां की हैं, वह सिर्फ जज्बाती होने की वजह से की हैं और विवादित वीडियो से इंजमाम समेत किसी भी पाकिस्तानी या अन्य किसी का कोई भूमिका नहीं है। पाकिस्तान से उसे किसी प्रकार की मदद पर उन्होंने इंकार किया।
 
आसमा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बहुत प्रभावित रही है। वह चुनाव के दौरान उन्हें ही वोट करने की बात करती थी। बेटी की पैरवी पर ही हमने मोदी जी को वोट दिया था। गलत लोगों के चक्कर में पड़कर उसने घृणित कार्य किया है। मुझे इसका पछतावा है और उसके इस कृत्य के लिए माफी मांगती हूं।
 
उसने जब अपने धर्म को लेकर गालियां सुनी तब से बदल गई। सुरेश, अपासना और आलिया गंदी-गंदी गालियां देते थे। जब दो बच्चे आपस में लड़ रहे हैं तो दोनों को सजा मिलनी चाहिए, एक अकेले को क्यों? उन्होंने कहा कि वह न्याय चाहती हैं।
 
असमा ने कहा कि हमारे बाप, दादा यहीं रहे। हमारी सात पुश्तें यहीं मरकर दफन हो गईं।यह हमारा हिन्दुस्तान है, मुल्क हमारा है। हम अपने मुल्क के खिलाफ क्यों जाएंगे। उन्होंने कहा कि खुदा और भगवान एक है। लोगों को उन्हें मामने का अपना-अपना तरीका है।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है। सोशल मीडिया के जरिए ही उनका रिश्ता किसी प्रसिद्ध क्रिकेटर से बताया गया है, उसकी भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए हीर खान की देश के कई राज्यों और पाकिस्तान समेत अन्य देशों में भी बात होती थी। बात किन लोगों से होती थी और किस टॉपिक पर होती थी और हीर का ब्रेनवॉश करने में उन लोगों का कितना योगदान रहा है, आगे इसकी भी पड़ताल की जाएगी। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि हीर खान को कहीं से फंडिंग तो नहीं हो रही थी।
 
गौरतलब है कि यू-ट्यूब पर भड़काऊ और हिंदू देवी-देवता खासकर राम और सीता के बारे में अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में सना उर्फ हीर को पिछले बुधवार 26 अगस्त की शाम गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। हीर खान का लैपटॉप और मोबाइल खुल्दाबाद पुलिस ने जांच के लिए लखनऊ के फॉरेंसिक लैब भेज दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस Live Updates : ओडिशा में कोरोना के 3,025 नए मामले, 11 की मौत