Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मंदिर की दानपेटी से मिला पाकिस्तानी नोट, पुजारी को मारने और मंदिर उड़ाने की मिली धमकी

हमें फॉलो करें मंदिर की दानपेटी से मिला पाकिस्तानी नोट, पुजारी को मारने और मंदिर उड़ाने की मिली धमकी
, शुक्रवार, 30 सितम्बर 2022 (17:03 IST)
अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में एक मंदिर की दानपेटी में मिले पाकिस्तानी नोट पर पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी नहीं मिलने पर पुजारी की हत्या और मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई है।

छहरटा स्थित मंदिर श्रीरामबाला जी के पुजारी श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर अश्नील जी महाराज ने शुक्रवार को बताया कि लगभग एक महीने बाद आज मंदिर की दानपेटी को खोलने पर इसमें से पाकिस्तानी 100 रुपए का नोट मिला है। जिस पर पंजाबी भाषा में पांच लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई है। रंगदारी नहीं देने पर उन्हें जान से मारने और मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई है।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार की धमकियां इससे पहले भी मिल चुकी हैं। पुलिस हालांकि आज तक धमकी देने वालों को न तो गिरफ्तार कर सकी है और न ही उनके बारे में पता लगा पाई है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर के सेवादार ने पुलिस आयुक्त अरुणपाल सिंह और छहरटा थाने की पुलिस को फोन पर इस संबंध में जानकारी दी है।

दानपेटी से बरामद पाकिस्तानी नोट पर पंजाबी में लिखा है, बाबा अश्नील तूने बहुत माया जोड़ रखी है। हमें माया की काफी जरूरत है। तुम्हारे घर से लेकर मंदिर तक के रास्ते में कोई तुझे बचाने वाला नहीं है। तुम्हें जल्दी पता लग जाएगा। तुम पांच लाख रुपए तैयार रखो। Edited by : Chetan Gour (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए 80 साल के मल्लिकार्जुन खड़गे को क्या चुनौती दे पाएंगे शशि थरूर?