Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टी-20 विश्वकप से पहले ही शुरू हो गई है जुबानी जंग, पाक के इस गेंदबाज ने टीम इंडिया को दी धमकी

टी20 विश्व कप से पहले रऊफ ने भारत को चेताया, MCG मेरा घरेलू मैदान

Advertiesment
हमें फॉलो करें टी-20 विश्वकप से पहले ही शुरू हो गई है जुबानी जंग, पाक के इस गेंदबाज ने टीम इंडिया को दी धमकी

भाषा

, गुरुवार, 29 सितम्बर 2022 (18:31 IST)
लाहौर:पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को बिग बैश लीग खेलने के अपने अनुभव के दम पर भारत के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले टी20 विश्व के मुकाबले में कामयाबी मिलने का पूरा यकीन है।

आपसी राजनीतिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेलते हैं । एमसीजी पर होने वाला यह मुकाबला एक साल के अंदर उनका चौथा मुकाबला होगा।

रऊफ ने कहा ,‘‘ अगर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सका तो उनके लिये मुझे खेल पाना आसान नहीं होगा । मैं बहुत खुश हूं कि यह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है। ‘‘

रऊफ बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स के लिये खेलते हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ यह मेरा घरेलू मैदान है क्योंकि मैं मेलबर्न स्टार्स के लिये खेलता हूं। मुझे पता है कि वहां कैसे खेलना है। मैने रणनीति बनानी भी शुरू कर दी है कि भारत के खिलाफ कैसे गेंदबाजी करनी है।’’
पाकिस्तान ने पिछली बार यूएई में हुए टी20 विश्व कप में भारत को दस विकेट से हराया था जो विश्व कप में भारत पर उसकी पहली जीत थी। एशिया कप के ग्रुप चरण में भारत ने उसे चार विकेट से हराया लेकिन सुपर चार चरण में हार गया।

रऊफ ने कहा ,‘‘भारत और पाकिस्तान के मैचों में काफी दबाव रहता है ।विश्व कप में मैने वह दबाव महसूस किया। लेकिन एशिया कप में पिछले दो मैचों में वह दबाव महसूस नहीं हुआ क्योंकि मुझे पता था कि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।’’

(Edited by:- Avichal Sharma)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2023 तक हो जाएंगे फिट, फैंस ने बुमराह के चोटिल होने के बाद दिए ऐसे रिएक्शन