Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हिजाब विवाद : बेंगलुरु में स्कूल के नोटिस बोर्ड की भाषा को लेकर अभिभावकों का विरोध प्रदर्शन

हमें फॉलो करें हिजाब विवाद : बेंगलुरु में स्कूल के नोटिस बोर्ड की भाषा को लेकर अभिभावकों का विरोध प्रदर्शन
, शनिवार, 12 फ़रवरी 2022 (20:02 IST)
बेंगलुरु। बेंगलुरु स्थित एक निजी स्कूल में शनिवार को तब तनाव उत्पन्न हो गया, जब विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने नोटिस बोर्ड पर आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। स्कूल प्रबंधन की ओर से नोटिस बोर्ड पर दिया गया संदेश कक्षा में हिजाब पहनने से संबंधित था।

नोटिस बोर्ड पर दिए गए संदेश में इस्तेमाल की गई भाषा से नाराज लोग आज सुबह चंद्र लेआउट स्थित विद्यासागर इंग्लिश पब्लिक स्कूल के बाहर एकत्र हो गए। पता चला है कि नोटिस बोर्ड पर संदेश चस्पा करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

इस संबंध में एक अभिभावक शहाबुद्दीन ने बेंगलुरु में कहा कि बेंगलुरु में हिजाब विवाद नहीं है, क्योंकि यह राज्य के अन्य हिस्सों में प्रचलित है। उन्होंने कहा, यह एक 20 साल पुराना स्कूल है, जहां हिंदू और मुसलमान एक साथ पढ़ रहे हैं। इस स्कूल में कम से कम 80 प्रतिशत छात्र मुस्लिम हैं। यहां की शिक्षा की गुणवत्ता बहुत अच्छी है, लेकिन यहां हिजाब कोई मुद्दा नहीं रहा।

शहाबुद्दीन ने कहा कि एक शिक्षक ने छात्रों के एक वर्ग का जिक्र करते हुए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जिसका अभिभावकों ने विरोध किया। उन्होंने मीडिया से अपील की कि वह इस मामले को बढ़ा-चढ़ाकर न दिखाए, क्योंकि यह एक स्थानीय मुद्दा है। सूचना मिलने पर पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए मौके पर पहुंचे।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Children Vaccination : विशेषज्ञों की सिफारिश पर 5-15 साल के बच्चों के टीकाकरण पर लिया जाएगा जल्द फैसला