Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Iltija Mufti : महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा को जारी हुआ पासपोर्ट

हमें फॉलो करें Iltija Mufti
श्रीनगर , शुक्रवार, 25 अगस्त 2023 (17:25 IST)
Passport issued to Mehbooba Mufti's Daughter : जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को शुक्रवार को यहां 10 साल की वैधता वाला नियमित पासपोर्ट प्रदान किया गया। इल्तिजा के पासपोर्ट की वैधता इस साल 2 जनवरी को समाप्त हो गई थी हालांकि उन्होंने पिछले साल 8 जून को नए पासपोर्ट के लिए अग्रिम आवेदन किया था।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इल्तिजा ने जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय में एक नई याचिका दायर कर किसी भी देश की यात्रा पर कोई रोक नहीं होने के साथ-साथ उनके पासपोर्ट की अवधि बढ़ाने के लिए हस्तक्षेप को लेकर आग्रह किया था। इस याचिका को दायर करने से एक महीने से ज्यादा का समय बीतने के बाद उन्हें नियमित पासपोर्ट जारी किया गया है।
 
एक अधिकारी ने कहा, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने इल्तिजा को अपने कार्यालय में बुलाया और उन्हें 10 साल की वैधता वाला नियमित पासपोर्ट सौंप दिया। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में उच्च अध्ययन करने की इच्छा रखने वाली 35 वर्षीय इल्तिजा को पहले पांच अप्रैल, 2023 से चार अप्रैल, 2025 तक की वैधता वाला देश-विशिष्ट पासपोर्ट जारी किया गया था।
 
यात्रा दस्तावेज के लिए उनके आवेदन को शुरुआत में मंजूरी नहीं मिलने के बाद इल्तिजा ने पासपोर्ट जारी करने के लिए फरवरी में उच्च न्यायालय का रुख किया था।
 
उनके पासपोर्ट की वैधता इस साल दो जनवरी को समाप्त हो गई थी हालांकि उन्होंने पिछले साल आठ जून को नए पासपोर्ट के लिए अग्रिम आवेदन किया था। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला पुलिस अधिकारी से हुई थी 12 लाख की ठगी, मामला दर्ज