Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महबूबा के शिवलिंग पर जल चढ़ाने पर भड़के धर्मगुरु, बताया इस्लाम के खिलाफ

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mehbooba Mufti
, शुक्रवार, 17 मार्च 2023 (11:52 IST)
अलीगढ़। पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने गत दिवस पुंछ के नवग्रह मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया था। इसको लेकर कई मुस्लिम संस्थाएं भड़क गईं और इसे इस्लाम विरोधी बताया है। अलीगढ़ में भी थियोलॉजी विभाग के पूर्व चेयरमैन व मुस्लिम धर्मगुरु प्रोफ़ेसर मुफ्ती जाहिद अली खान ने कहा कि खुदा के अलावा जो किसी और की इबादत करता है या बुत पूजा करता है, वह इस्लाम से खारिज है।
 
उन्होंने कहा कि शिवलिंग पर जल चढ़ाना पूजा होती है और जो पूजा करेगा, वह इस्लाम से खारिज होगा तथा उनको इस्लाम में वापस आने के लिए दोबारा कई काम करने होंगे। खान ने कहा कि महबूबा मुफ्ती ने इस्लाम की तालीमात के खिलाफ काम किया है।
 
उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्ग कहते हैं कि रामचंद्र और कृष्णजी भी नबी थे और शिवजी भी नबी थे। अगर यही बात सही मालूम होती है, क्योंकि अल्लाह ने हर जगह नबी भेजे हैं, रसूल भेजे। लेकिन इस हद तक अगर अल्लाह के नबी हैं तो हम ईमान लाते हैं। शिवलिंग से क्या मतलब है। किसी की भी पूजा करना, शिवलिंग पर जल चढ़ाना पूजा होती है। जो पूजा करेगा वह इस्लाम से खारिज होगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना संक्रमण के 796 नए मामले, 109 दिन बाद देश में 5,000 से ज्यादा एक्टिव मरीज