Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जीते जी भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे पवार, संजय राउत का दावा

हमें फॉलो करें जीते जी भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे पवार, संजय राउत का दावा
मुंबई , बुधवार, 16 अगस्त 2023 (19:30 IST)
sharad Pawar News: शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बुधवार को दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार अपने जीते जी भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे।
 
राउत ने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के प्रधानमंत्री अगले साल 2024 में दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और देश उस 'शुभ' क्षण का इंतजार कर रहा है।
 
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि शरद पवार जब तक जीवित हैं तब तक भाजपा से हाथ मिलाएंगे।शरद पवार की पार्टी महाराष्ट्र में विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस की सहयोगी है।
 
 वह अपनी पार्टी का पुनर्निर्माण कर रहे हैं। 
शनिवार को पुणे में एक कारोबारी के आवास पर शरद पवार और उनके भतीजे तथा महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के बीच हुई बैठक के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या अजित पवार ने बैठक के दौरान शरद पवार को कोई पेशकश की थी, राउत ने कहा कि अजित पवार इतने बड़े कब हो गए कि वे शरद पवार को ऑफर दें।
 
राउत ने कहा कि यह शरद पवार ही हैं जिन्होंने अजित पवार को बनाया। शरद पवार 4 बार राज्य मुख्यमंत्री रहे और कई बार केंद्रीय मंत्री रहे। उनकी टिप्पणी शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय के कुछ दिनों बाद आई है जिसमें कहा गया है कि शरद पवार और उनके भतीजे के बीच लगातार बैठकें राकांपा संस्थापक की छवि को खराब कर रही हैं।
 
मराठी दैनिक ने यह भी कहा कि यह देखना दिलचस्प है कि अजित पवार अक्सर अपने चाचा से मिल रहे हैं और चाचा भी इससे परहेज नहीं कर रहे हैं।
 
पिछले महीने पुणे में बैठक के बाद, शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इसे तवज्जो न देते हुए कहा था कि यह एक गुप्त बैठक नहीं थी। अजित पवार के नेतृत्व वाले राकांपा का विद्रोही खेमा वरिष्ठ पवार से उन्हें आशीर्वाद देने का आग्रह कर रहा है। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Xiaomi Mix Fold 3 : 5 कैमरे दुनिया का सबसे स्लिम फोल्डेबल हैंडसेट लॉन्च, Samsung Galaxy Z Fold को देगा टक्कर