चंद्रपुर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र में चंद्रपुर जिले के जंगल में बाघ ने हमला कर एक व्यक्ति की जान ले ली, जबकि भालू के हमले में 2 अन्य व्यक्ति घायल हो गए। वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
चंद्रपुर क्षेत्र के मुख्य वन संरक्षक एनआर प्रवीण ने बताया कि बाघ के हमले की घटना मध्य चंदा संभाग के पोम्भुरना वन क्षेत्र में स्थित जंगल में हुई। अधिकारी ने बताया कि बाघ ने पोम्भुरना तहसील निवासी पुरषोत्तम मडावी पर हमला कर दिया और उसकी जान ले ली। वह घास लाने जंगल में गया था, तभी यह घटना हुई।
उन्होंने बताया कि पीड़ित का शव गुरुवार सुबह उसके परिवार के सदस्यों ने बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि इस बीच शुक्रवार को जमनजेट्टी इलाकों में एक भालू के हमले में दो व्यक्ति घायल हो गए। उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।(भाषा)