Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मेघालय में CM के घर फेंका बम, शिलांग में आगजनी और तोड़फोड़ के बाद लगा कर्फ्यू, गृह मंत्री ने दिया इस्तीफा

हमें फॉलो करें मेघालय में CM के घर फेंका बम, शिलांग में आगजनी और तोड़फोड़ के बाद लगा कर्फ्यू, गृह मंत्री ने दिया इस्तीफा
, सोमवार, 16 अगस्त 2021 (07:39 IST)
मुख्यबिंदु
  • स्वतंत्रता दिवस पर आगजनी और तोड़फोड़
  • उग्रवादी को गोली मारने के बाद हिंसा
  • 4 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद
शिलांग। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा के आवास पर रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंक दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने कहा कि घटना रविवार करीब सवा दस बजे हुई, जब वाहन पर सवार होकर आए उपद्रवियों ने ऊपरी शिलांग के थर्ड माइल में स्थित मुख्यमंत्री के निजी आवास के परिसर में पेट्रोल से भरी दो बोतलें फेंक दीं। जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
 
अधिकारी ने कहा कि पहली बोतल परिसर के अगले हिस्से में, जबकि दूसरी बोतल पिछले हिस्से में फेंकी गई। हालांकि, चौकीदार ने आग तुरंत बुझा दी। स्वतंत्रता दिवस पर राज्य की राजधानी और आसपास के इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी के बाद राज्य सरकार ने शिलांग में कर्फ्यू लगा दिया है और कम से कम 4 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगा दी गई है।
 
गृह मंत्री ने दिया इस्तीफा : इस बीच, मेघालय के गृह मंत्री लखमेन रिंबुई ने शिलांग में एक पूर्व उग्रवादी को पुलिस द्वारा गोली मारने के मामले में हुई हिंसा के बीच इस्तीफा दे दिया है।

रिंबुई ने मुख्यमंत्री से आत्मसमर्पण करने वाले प्रतिबंधित हाइनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल के स्वयंभू महासचिव चेरिस्टरफील्ड थांगखियू को गोली मारने के मामले की न्यायिक जांच करने का भी आग्रह किया। थांगखियू की 13 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह राज्य में हुए सिलिसिलेवार आईईडी धमाकों के संबंध में अपने घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर कथित रूप से चाकू से हमला करने की कोशिश कर रहा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : अफगानिस्तान में राष्ट्रपति पैलेस पर तालिबान का कब्जा, हालातों पर UNSC ने बुलाई बैठक