Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CM योगी के बाढ़ग्रस्त दौरे की कमान संभाल रहीं पीलीभीत ADM ऋतु पूनिया हुईं बेहोश

Advertiesment
हमें फॉलो करें CM योगी के बाढ़ग्रस्त दौरे की कमान संभाल रहीं पीलीभीत ADM ऋतु पूनिया हुईं बेहोश

हिमा अग्रवाल

, बुधवार, 10 जुलाई 2024 (20:48 IST)
pilibhit adm suddenly fainted and fell near the helipad : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीलीभीत में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने आ रहे हैं। इसी के चलते पीलीभीत जिले के पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। सीएम आगमन की तैयारी और ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी मुख्यमंत्री के दौरे को सफल बनाने में जी जान सज जुटे हुए थे, तभी अचानक से अभयपुर जगतपुर में बने हेलीपैड पर ADM FR ऋतु पूनिया की तबीयत बिगड़ी और वे बेहोश होकर गिर गईं। 

उनके नीचे गिरते ही आसपास खड़े सहयोगियों ने उन्हें उठाया और कुर्सी पर बैठाकर पानी के छींटे दिए। सीएम कार्यक्रम के लिए तैनात डॉक्टरों के टीम ने ऋतु पूनिया का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक गर्मी और उमस के चलते तबीयत बिगड़ी है। इसके चलते चिकित्सकों ने आराम करने की सलाह दी है।

बीते कल से एडीएम सीएम योगी के प्रोग्राम की व्यवस्था संभाले हुई थीं, सीएम योगी को शारदा गांव के निकट हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतरा। उन्होंने यहां बाढ़ प्रभावित लोगों को सामग्री वितरित करने के बाद वाया कार से बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की। ऋतु पूनिया के हाथों में कार्यक्रम की कमान थी, वे उससे बखूबी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अंजाम दे रही थीं। एडीएम का गश खाकर गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में सरकारी स्‍कूलों के 150000 से ज्यादा बच्चे फेल, ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन ने किया यह दावा