हैदराबाद। तेलंगाना के विकाराबाद जिले में रविवार को विमान प्रशिक्षण संस्थान से उड़ान भरने वाले विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना में पायलट और एक महिला प्रशिक्षु की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षक विमान ने बेगमपेट स्थित राजीव गांधी विमानन संस्थान से सुबह 11 बजे उड़ान भरा था और वह कर्नाटक के कलबुर्गी जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि घटना जिले के बंटवारम मंडल के सुल्तानपुर गांव में एक कपास के खेत में हुए इस हादसे में पायलट और महिला प्रशिक्षु की मौत हो गई। मरने वाले की पहचान पायलट प्रकाश विशाल (22) तथा प्रशिक्षु पायलट अमनदीप कौर (20) के रूप में की गई है।
एक ग्रामीण ने बताया कि जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उस वक्त भारी बारिश हो रही थी। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
फोटो सौजन्य : टि्वटर